उधमसिंहनगर: यहां दूध लेने गई नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी मामा और दो भांजे गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें 👉

किच्छा। ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा में दूध लेने गई नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने मामा और दो भांजों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपितों को शनिवार को जेल भेज दिया गया।

दरसअल 6 अप्रैल की शाम 12 वर्षीय नाबालिग घर से दूध लेने के लिए निकली थी। आरोप है कि तभी आरोपित राजू पुत्र राकेश निवासी ग्राम रोहिली थाना देवरनिया जनपद बरेली उत्तर प्रदेश ने खेत में ले जाकर मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म किया। रात लगभग दस बजे पीडि़ता अपने घर पहुंची और स्वजनों को उसके साथ हुई घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने 7 अप्रैल को राजू पुत्र राकेश, दीपक पुत्र रामभरोसे व मामा लालता प्रसाद पुत्र रामचंदर निवासी सैंजना किच्छा के विरुद्ध पाक्सो एक्ट व दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें 👉  बेहद चमत्कारी है माता का यह मंदिर, दिन में तीन बार बदलता है देवी का स्वरूप

एसआइ सोनिका ने बताया कि दरऊ चौकी पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को दुष्कर्म में सहयोग करने वाले मामा व भांजे को घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दुष्कर्म के मुख्य आरोपित राजू को कुरैय्या जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद तीनों आरोपितों को शनिवार को जेल भेज दिया गया।