यूएस नगर: यहां 51.10 ग्राम स्मैक के साथ महिला तश्कर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज।

ख़बर शेयर करें 👉

रुद्रपुर। पुलिस और एसओजी ने प्रीत विहार क्षेत्र से एक महिला को 51.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 40 हजार 320 रुपये की नकदी और एक मोबाइल भी बरामद हुई। बाद में पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक महिला नानकमत्ता के एक युवक से स्मैक खरीदकर रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्रों में बेचती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर सख्ती, मान्यता प्रक्रिया में होगा बदलाव

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता के कब्जे से कुल 51.10 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक से कमाएं 40320/- रु0 नगद बरामद किये गये। पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि वह नानकमत्ता थाने के हिस्ट्री सीटर तारा सिंह की बहन है तथा नानकमत्ता के ही ग्राम गिधौर निवासी लाली, कंक्की व उनके नौकर कुल्वन्त उर्फ कन्तू से 2000/- रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से स्मैक व काला बूटा गिधौर निवासी बिट्टू से नशे के इंजैक्शन लाकर जीरो बन्दा नानकमत्ता व रुद्रपुर के प्रीत बिहार क्षेत्र में बेचती है। नानकमत्ता पुलिस द्वारा लगभग 06 माह पूर्व तारा सिंह को अवैध स्मैक व नशे के इंजैक्शनों के साथ गिरफ्तार किया था वह तब से जेल में है और तारा सिंह का कारोबार उसकी बहन तोष कौर द्वारा किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्ता तोष कौर उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर 290/2022 धारा 08/21/29 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।