उत्तराखंड: राज्य में 14 को सब कुछ रहेगा बंद, पर खुला रहेगा मतदान केंद्र, आदेश जारी

देहरादून। राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है। सोमवार का दिन होने के कारण सरकारी कार्यालयों में अवकाश नहीं रहता है, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग वोट डालने से वंचित रह जाते थे। इसको देखते हुए निर्वाचन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में सार्वजनिक अवकाश करने का फैसला लिया है। जहां 14 तारीख को सब बन्द रहेगा, लेकिन आपका मतदान केंद्र खुला रहेगा।
