उत्तराखंड: राज्य में आज मिले 2081 नए संक्रमित,10 की मौत, जानिए अपने जनपद के हाल….

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ आज फिर तेजी से बढ़ गया है, 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जनपदों में आज कोरोना के कुल 2081 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 80222 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 3295 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 52069 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वहीं, आज 10 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है।
बुधवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2081 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, जिनमें.
देहरादून जिले से 760, हरिद्वार से 206, नैनीताल से 150, उधमसिंह नगर से 119, पौडी से 88, टिहरी से 65, चंपावत से 26, पिथौरागढ़ से 89, अल्मोड़ा 209, बागेश्वर से 106, चमोली से 106, रुद्रप्रयाग से 142, उत्तरकाशी से 14 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।