उत्तराखंड: 12वीं पास अभ्यर्थियों की टेक्नीशियन के 300 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी।

ख़बर शेयर करें 👉

उत्तराखंड। मेडिकल कॉलेजों में टेक्नीशियन पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक ही थी। उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड टेक्नीशियन भर्ती के तहत लैब टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन और रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन के साथ सीएसएसडी टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन, ऑडियोमेट्री टेक्नीशियन, डेंटल टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, रिसेप्शनिस्ट और रेडियो ग्राफिक टेक्नीशियन पदों कुल 306 वैकेंसी है। इसके लिए आवेदन https://ukmssb.org/ वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन करना होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आयु सीमा 18 से 42 वर्ष तक रखी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बेहद चमत्कारी है माता का यह मंदिर, दिन में तीन बार बदलता है देवी का स्वरूप

पद:–
लैब टेक्नीशियन- 104 पद
ओटी टेक्नीशियन- 62 पद
सीएसएसडी टेक्नीशियन- 63 पद
रेडियो थेरेपी टेक्नीशियन- 05 पद
ईसीजी टेक्नीशियन- 04 पद
ऑडियोमेट्री टेक्नीशियन- 02 पद
डेंटल टेक्नीशियन- 16 पद
फिजियो थेरेपिस्ट- 06 पद
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट- 08 पद
रिसेप्शनिस्ट- 02 पद
रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन- 34 पद

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग को मिले 84 नए MBBS डॉक्टर, दूरस्थ इलाकों में होगी तैनाती

योग्यता:–
लैब टेक्नीशियन- अभ्यर्थी का साइंस विषयों के साथ इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है।
ओटी टेक्नीशियन- अभ्यर्थी का साइंस विषयों के साथ इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है।
सीएसएसडी टेक्नीशियन, रेडियो थेरेपी टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन, ऑडियोमेट्री टेक्नीशियन, डेंटल टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, रिसेप्शनिस्ट, रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन- इंटरमीडिएटट पास होने के साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा या डिग्री।