उत्तराखंड: P.M. किसान सम्मान निधि से राज्य के 8.82 लाख किसान को मिलेगा लाभ

देहरादून। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.75 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के खातों में 19,509 करोड़ से ज्यादा की राशि हस्तांतरित की गई। इनमें उत्तराखण्ड के 8.82 लाख किसान को लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के साथ विभिन्न राज्यों के लाभार्थी किसानों से भी बात की और उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल बैठक में मौजूद रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि अधिकारियों को युवाओं को खेती और बागवानी से जोड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर की जा रही नई पहलों का अध्ययन करने व किसानों की आय दोगुनी करने के लिए वेल्यु एडीशन पर ध्यान देने के साथ ही सप्लाई चेन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।