उत्तराखंड : यहां युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

ख़बर शेयर करें 👉

ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर के कलियावाला में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर मौके पर एएसपी व अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार जसपुर के ग्राम कलियावाला निवासी मनजीत सिंह का हाइवे पर रेस्टोरेंट का काम चल रहा है। वह अपने गांव से दोपहर मिट्टी भरान का काम देखने के लिए हाइवे स्थित अपने जमीन पर पहुंचा तभी पहले से घात लगाकर बैठे दो हमलावरों ने मनजीत को गोली मारी दी जिससे वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन फानन में स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं विधायक का चोरगलिया के ग्रामीणों ने किया बिरोध, जमकर हंगामा, बुलानी पड़ी फोर्स,….देखिए वीडियो

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि आज दोपहर में पुलिस को जसपुर थाना क्षेत्र में कलियांवाला गांव के पास सड़क पर एक व्यक्ति के लहूलुहान हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी।
पुलिस घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल लेकर भी गई, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त कलियांवाला गांव निवासी मंजीत सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने मुताबिक इस वारदात को सुनसान इलाके में अंजाम दिया गया है। अभी मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।