उत्तराखंड: यहां आठ वर्षीय बालक को अज्ञात कार सवारों द्वारा उठाकर ले जाने से मच गया हड़कंप, आरोपितों की तलाश जारी

ख़बर शेयर करें 👉

भीमताल। क्षेत्र के नौकुचियाताल मार्ग स्थित एक होटल के पास गुरुवार को साथियों के साथ खेल रहे एक आठ वर्षीय बालक को दो अज्ञात कार सवारों के द्वारा उठाकर ले जाने से हड़कंप मच गया। बालक के गायब होने की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन बालक का पता नहीं चल पाया।

देर शाम परिजनों ने पुलिस को बच्चे का अपहरण होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बेहद चमत्कारी है माता का यह मंदिर, दिन में तीन बार बदलता है देवी का स्वरूप

प्राप्त जानकारी के अनुसार आठ वर्षीय कुंदन पुत्र प्रदीप निवासी पांखरहा थाना और पोस्ट पांकी जिला पलामू झारखंड गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे नौकुचियाताल मार्ग स्थित एक होटल के पास अपने साथियों के साथ खेल रहा था। बच्चों ने पुलिस को बताया कि एक सफेद रंग की कार में दो लोग आए। कार में गाना बज रहा था। गाने को सुनकर कुंदन भी कार के पास पहुंचा और डांस करने लगा। इतने में एक व्यक्ति कार से उतरा और कुंदन को कार में बैठा लिया। इसके बाद वह लोग उसे लेकर चले गए। इसकी सूचना बच्चों ने पास में काम कर रहे अपने परिजनों को दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग को मिले 84 नए MBBS डॉक्टर, दूरस्थ इलाकों में होगी तैनाती

एसआई राजेश मिश्रा ने बताया कि उन्हें परिजनों ने घटना की सूचना शाम सात बजे दी, जिसके बाद वह साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बताया कि आसपास के सभी थानों को भी सूचना दे दी।