उत्तराखंड : बीजेपी ने सांगठनिक जिलों में प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए, इन्हें मिली जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड बीजेपी ने संगठनात्मक जिलों के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री आदित्य राम कोठारी की ओर से प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर सख्ती, मान्यता प्रक्रिया में होगा बदलाव

दरसअल उत्तराखंड बीजेपी ने बीती 6 नवंबर को नए सांगठनिक जिलाध्यक्षों की घोषणा की थी. अब संगठनात्मक जिलों के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के मुताबिक, उत्तरकाशी की जिला प्रभारी नीरू देवी, सह प्रभारी सौरभ थपलियाल, कुंदन परिहार प्रभारी और चंडी प्रसाद भट्ट सह-प्रभारी चमोली, ऋषि कंडवाल प्रभारी और सह प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट रुद्रप्रयाग, मुकेश कोहली प्रभारी और रमेश चौहान सह प्रभारी टिहरी बनाया गया है.