उत्तराखंड : मदन कौशिक से BJP ने छीनी कुर्सी, इस पूर्व विधायक को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

देहरादून। उत्तराखंड में भारती जनता पार्टी ने संगठन स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर महेंद्र भट्ट को कमान सौंप दी है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने औपचारिक तौर पर पत्र जारी करते हुए बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भट्ट को उत्तराखंड भाजपा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया और इस आदेश में कहा गया कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की जा रही है.

इससे पहले ही राज्य में प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की अटकलें और हलचलें तब पैदा हुई थीं, जब भट्ट के साथ ही कौशिक और अन्य भाजपा नेता भी दिल्ली से लौटे थे.
उत्तराखंड बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की खबरों से हलचल थी क्योंकि मदन कौशिक, विधायक खजानदास के बाद दिल्ली गए पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट भी सीनियर नेताओं से मुलाकात कर गुरुवार शाम देहरादून लौटे थे. देहरादून पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले यमुना कॉलोनी स्थित कौशिक के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी. न्यूज 18 से बातचीत में भट्ट ने प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की अटकलों पर अनभिज्ञता जाहिर की थी लेकिन कहा था कि संगठन जो जिम्मेदारी देगा, उससे मना कैसे किया जा सकता है.
दरअसलए संगठन में कई पदों पर रह चुके पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट को प्रदेश अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. हालंकि प्रदेश संगठन लगातार यही कहता रहा कि प्रदेश अध्यक्ष बदलना न बदलना राष्ट्रीय नेतृत्व का अधिकार क्षेत्र है. बहरहाल, भट्ट की नियुक्ति ने तमाम हलचलों का पटाक्षेप कर दिया है और अब खास तौर से गढ़वाल के भाजपा कार्यकर्ता व भट्ट समर्थक जश्न के मूड में दिख रहे हैं.