उत्तराखंड: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष में हो सकता बदलाव, दिल्ली पहुंचे सीएम धामी

देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। एक ओर जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली पहुँच गए है। केंद्रीय नेतृत्व से इस संबंध में वार्ता की चर्चा है तो दूसरी ओर पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी शनिवार को देहरादून पहुंच रहे हैं।
विधानसभा चुनाव के बाद खटीमा सीट से चुनाव हाए पुष्कर सिंह धामी को दोबारा सीएम बनाने के बाद से लगातार बीजेपी से जुड़े मुद्दों को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज है। सीएम किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इस पर भी संगठन में मंथन चल रहा है जबकि 6-8 विधायक सीएम के लिए सीट छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं। इसी बीच सीएम धामी के दिल्ली दौरे के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष में बदलाव की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आज दिल्ली में सीएम के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और इस दौरान वह केन्द्रीय नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे। देखना होगा सीएम धामी की इस मुलाकात के क्या मायने निकलकर आते हैं। भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी आज दून पहुंचेंगे और यहां इन सभी मुद्दों को लेकर बैठक कर सकते हैं।