उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी पहली नवरात्र को पहुंचे माँ पूर्णागिरी धाम, प्रदेश की खुशहाली, सुख, समृद्धि की कामना

टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पत्नी के साथ नवरात्र के पहले दिन चंपावत जिले के टनकपुर स्थित प्रसिद्ध धाम मां पूर्णागिरी मंदिर में दर्शन कर पूजा पाठ की और प्रदेश वासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की है। माता पूर्णागिरी के बाद उन्होंने काली माता , और भैरव बाबा के भी दर्शन किए। इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ आम लोगो ने उनका जबरदस्त स्वागत किया।
इस दौरान उन्होने प्रदेश वासियों को हिंदू नव सत्र की बधाई देते हुए कहा की वो सिद्ध पीठ के विकास के लिए कार्य करेगे साथ ही उन्होंने मेले को राजकीय मेला घोषित करने की भी बात कही।