उत्तराखंड: अवैध होटलों पर CM धामी का एक्शन, नैनीताल में कई होटल सीज

ख़बर शेयर करें 👉

नैनीताल। राज्य में अवैध तरीके से चल रहे निजी होटल, रेस्टोरेंट, होम स्टे, रिजॉर्ट पर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शिकंजा कसना शुरु हो गया है. इसी क्रम में रविवार को नैनीताल में तीन होटलों को सीज किया गया है. इसके साथ ही रामनगर नैनीताल मुक्तेश्वर में भी अवैध होटलों पर कार्रवाई की गई है. धारी, धानाचुनी, मुक्तेश्वर, रामगढ, भीमताल, रामनगर, पंगूट, नैनीताल समेत अन्य हिस्सों में अवैध होटल रिजॉर्ट में ड्राइव चलाई जा रही है. मकानों के नाम पर बने होम स्टे पर भी कार्रवाई की जा रही है. कल यानी रविवार की शाम तक हुई कार्रवाई में नैनीताल पुलिस ने कई होटलों पर कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भाई की अंत्येष्टि में शामिल होने निकली बहन की सड़क हादसे में मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

नैनीतल के जिन होटलों में कार्रवाई की गई-

  1. अतिथि होटल में अनिमियतता पाए जाने पर 4 कमरे सीज किए गए.
  2. कम्फर्ट होटल एंड पीजी में अनिमियतता पाए जाने पर 2 कमरे सीज किए गए. इसके किचन और परिसर में गंदगी पाए जाने पर नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा 5000 रुपए का चालान किया गया. इसके अतिरिक्त उक्त होटल एंड पीजी में कर्मचारियों का सत्यापन नहीं पाए जाने पर तल्लीताल थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधिनियम के तहत 10000 रुपए का कोर्ट का चालान किया गया.
  3. अर्काडिया होटल में अनिमियतता पाए जाने पर 2 कमरे सीज किए गए तथा कर्मचारियों के सत्यापन नहीं पाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत 10000 रुपए का कोर्ट का चालान किया गया.
  4. होटल लेक इन वुड में अनियमितता पाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.
  5. होटल जीवाजी में कस्टमर की आईडी न दिखाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. इसके साथ ज्योलिकोट के नेतृत्व में चौकी पुलिस द्वारा होटल/रिजॉर्ट की चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत 10000-10000 रुपए के 3 चालान किए गए. वहीं रामनगर में कुल 4 रिजॉर्ट जिनमें 1-ली रॉय रिजॉर्ट ढिकुली -50002, द आरचिड ब्लू रिजॉर्ट चोरपानी-50003, कार्बेट अनश्वर रिजॉर्ट छोई-100004, हॉट बुड होमस्टे छोई-10000, के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर कुल 30,000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया. वाइल्ड एग्जॉटिका रिजॉर्ट ढिकुली व लाइम वुड रिजॉर्ट ढिकुली में अभिलेखों में संशय तथा उनमें उचित मापदंड न होने के कारण विस्तृत जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है.