उत्तराखंड: यहां बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत, क्षत-विक्षत अवस्था मे मिला शव

ख़बर शेयर करें 👉

खटीमा। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के अंतर्गत खटीमा सीमांत गांव झाऊपरसा सुरई वन रेंज में एक 52 वर्षीय व्यक्ति पर बाघ ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया। मृतक व्यक्ति का शव झाड़ियों में क्षत विक्षत हालत में मिला। बाघ के होने की दस्तक से गांव में डर का माहौल व्याप्त हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा में शारदा सागर डैम के किनारे स्थित एक गांव झाऊपरसा निवासी रोहित रोजाना की तरह दिन में जानवरों का चारा लेने घर से थोड़ी दूर गया था। घास काटते समय पहले से ही घात लगाए हुए बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसे खींचते हुए झाड़ियों में ले जाकर अपना निवाला बना दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 1232 नर्सिंग अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र, खुशियों से खिले चेहरे

जब ग्रामीण रोहित काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता होने लगी। परिजनों ने अन्य ग्रामीणों संग मिलकर जब रोहित की खोजबीन की तो घर से थोड़ी दूर शारदा सागर डैम की झाड़ियों में रोहित के शव के पास बाघ को बैठा देखा गया। बाघ देखते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बाघ देखने की सूचना और बाघ द्वारा एक व्यक्ति के मारे जाने के घटनाक्रम की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मचारियों ने बाघ को भगाकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय खटीमा भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: 12 अप्रैल से 3 मई तक कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त, यात्रा से पहले चेक करें शेड्यूल

सुरई वन रेंज क्षेत्राधिकारी रेंज सुधीर कुमार ने बताया कि झाऊपरसा गांव का 52 वर्षीय रोहित घास काटने गया था। जिसकी बाघ के हमले में मृत्यु हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु राजकीय उप जिला चिकित्सालय खटीमा भेज दिया गया है। और पीड़ित परिवार के मुआवजे के लिए जल्द कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग द्वारा नरभक्षी बाघ की गतिविधियों पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है।