उत्तराखंड: इस जनपद में एक दिवसीय अवकाश घोषित, डीएम ने आदेश किया जारी
![](https://uttarakhanduday.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025_0109_213402.jpg)
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट है। इन सब के बीच पौराणिक महत्व के मेले और सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने के लिए भी प्रशासन लगा हुआ है। बागेश्वर में पौराणिक और संस्कृतिक का बड़ा उत्सव कहा जाने वाला उत्तरायणी मकर संक्रांति पर्व पर जिला अधिकारी ने एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है जिससे लोग इस मेले में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।
बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने 14 जनवरी (मकर संक्रांति) को जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह आदेश मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट ऑर्डर्स के तहत जारी किया गया है। हालांकि, यह अवकाश कोषागार, उप कोषागार और बैंकों में लागू नहीं होगा। जिलाधिकारी के अनुसार, मकर संक्रांति के अवसर पर जिले में सामान्य कार्यों में अवकाश रहेगा, लेकिन ये अवकाश कोषागार, उपकोषागार, एवं बैंकों में प्रभावी नहीं होगा।
![](https://uttarakhanduday.com/wp-content/uploads/2024/03/Ad-NewScholarsAcademy.jpeg)