उत्तराखंड: यहां गहरी खाई में गिरी कार, चालक की हुई मौत, चार लोग घायल

द्वाराहाट। विकासखंड के करीब 10 किमी नागार्जुन गांव के समीप भासी दौला पाली सड़क पर अत्यधिक कोहरे के चलते एक स्विफ्ट कार गहरी खाई में गिर गई | जिसमे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई | वहीं चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट में ले जाया गया | जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार बता रविवार रात पांच लोग द्वाराहाट से अपने घर को आ रहे थे। करीब सात बजे नागार्जुन गांव के समीप अत्यधिक कोहरे के चलते कुछ दिखाई नहीं दिया और एक मोड़ के पास कार गहरी खाई में जा गिरी। घायलों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिचितों और प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद पहुचे प्रशासन के लोगों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकाला जहां दुर्घटना में चालक गिरीश बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दीपक रावत धमेडा, चंदन बिष्ट ग्राम चौड़ा, गोपाल बिष्ट ग्राम चौड़ा के घायलों को अस्पताल पहुचाया जहां अस्पताल में इलाज चल रहा है |