उत्तराखंड: डीजीपी ने दिए आदेश, सभी पुलिस कर्मियों के होंगे कोरोना टेस्ट

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा मैं तैनात पुलिसकर्मी और 12 अन्य विभागों के कर्मियों के कोरोना टेस्ट सही पाए गए हैं। सोमवार को डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस कप्तानों और कमांडेटों को यह हिदायत दी है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी जनपद एवं शाखा/इकाई प्रभारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की रैपिट एंडीजन टेस्ट अनिवार्य रूप से कराएंगे, जिससे पाजिटिव पाए जाने वाले पुलिस वालों की वक्त पर चिकित्सा सुविधा दी जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 1232 नर्सिंग अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र, खुशियों से खिले चेहरे

उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क व सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करने को भी कहा। उत्तराखंड में लगभग 26 हजार पुलिस कर्मचारी और अफसर हैं। इनकी कोविड जांच के लिए राज्यभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विदित है कि राष्ट्रपति कोविंद के हरिद्वार और ऋषिकेश दौरे से पहले ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई थी, जिनमें सात पुलिसवाले भी पाजिटिव पाए गए थे। डीजीपी से सभी जिलों के कप्तानों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मास्क के बिना घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए ताकि प्रदेश में संक्रमण काे फैलने से रोका जा सके।