उत्तराखंड : केदारनाथ के गौरीकुंड में भारी भूस्खलन, एक दर्जन लोगों के दबने की आशंका,…..रेस्क्यू कार्य जारी

रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड के पास भारी भूस्खलन होने से वहां करीब एक दर्जन लोगों के दबने की आशंका व्यक्त की जा रही है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड के समीप डाॅट पुलिया के पास भारी बारिश एवं ऊपर से बोल्डर गिरने के कारण सर्च & रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है तथा सभी टीमें मौके पर उपस्थित हैं जिसमें डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, तहसीलदार उखीमठ आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि कुछ व्यक्तियों के लापता होने की आकांक्षा जताई जा रही है।
सर्च रेस्क्यू जारी है उन्होंने बताया कि जनपद में हो रही भारी बारिश के कारण जिलाधिकारी सौरभ गहरवार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में में आज दिनांक 4 अगस्त 2023 को भारी वर्षा के कारण जनपद के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों तथा आंगनबाडी केन्द्रो में तत्काल अवकाश घोषित किया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड डाॅट पुलिया के समीप भूस्खलन होने के कारण 2 दुकानें और1 खोका बहने की सूचना प्राप्त हुई है,सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा बताया गया कि उक्त स्थान में 13 लोगों की होने की सूचना है जो लापता है। 1, आशु उम्र 23 साल निवासी जनई।2, प्रियांशु चमोला S/O कमलेश चमोला 18 साल निवासी तिलवाड़ा।3, रणबीर सिंह 28 साल निवासी बस्टी।4, अमर बोहरा S/O मान बहादुर बोहरा निवासी नेपाल।5, अनिता बोहरा W/O अमर बोहरा 26 साल निवासी नेपाल।6, राधिका बोहरा D/O अमर बोहरा 14 साल निवासी नेपाल।7, पिंकी बोहरा D/O अमर बोहरा 8 साल निवासी नेपाल।8, पृथ्वी बोहरा S/O अमर बोहरा 7 साल निवासी नेपाल।9, जटिल S/O अमर बोहरा 6 साल निवासी नेपाल।10, वकील S/O अमर बोहरा 3 साल निवासी नेपाल।11, विनोद S/O बदन सिंह 26 साल निवासी खानवा भरतपुर।12, मुलायम S/O जसवंत सिंह 25 साल निवासी नगला बंजारा सहारनपुर।