उत्तराखंड: यहां पति की धारदार हथियार से रेता गला, फिर खुद फंदे पर झूल गयी, दोनों की मौत

ख़बर शेयर करें 👉

रुद्रपुर। जनपद उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में रम्पुरा वार्ड नंबर 22 गुरुद्वारे वाली गली से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां पर एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते सोते हुए पति की धारदार हथियार से गर्दन पर प्रहार कर हत्या कर दी। जिसके बाद खुद फंदे पर लटककर जान दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर सख्ती, मान्यता प्रक्रिया में होगा बदलाव

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को रम्पुरा वार्ड नंबर 22 गुरुद्वारे वाली गली निवाड़ी 33 वर्षीय सुनील दिवाकर व उसकी पत्नी 28 वर्षीय गीता की किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के बाद पति सुनील दिवाकर छत पर चटाई बिछाकर सो गया। देर रात को पत्नी गीता ने किसी धारदार हथियार से पति सुनील दिवाकर पर वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद गीता ने नीचे कमरे में जाकर पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर कोतवाल विक्रम राठौर दलबल के साथ मौके पर पहुच गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर पति पत्नी की मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मचा है।