उत्तराखंड: अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी आशा वर्कर। मिला आम आदमी पार्टी का समर्थन

रुद्रपुर- नगर के जिला अस्पताल मैं अपनी मांगों को लेकर आशा वर्कर्स द्वारा धरना प्रदर्शन दिया गया। वर्कर्स ने कहा कि उनके मानदेय में वृद्धि की जाए ,कोरोना काल में काम कर रही आशाओं को प्रतिमाह ₹10000 का जोखिम भत्ता दिया जाए। उन्हें सरकारी कर्मचारी की तरह सुविधा दियी जाए । उन्हें स्वास्थ्य बीमा परिधि में लाया जाए और मृत्यु होने पर 50 लाख का बीमा और बीमार होने पर 10 लाख का बीमा दिया जाए। वहीं सुरक्षा उपकरण तथा फ्रंटलाइन वर्कर की समान मानदेय दिया जाए ।
इधर राजनीति के चलते आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकीम कुरैशी ने भी अपना समर्थन दिया। मुकीम ने कहा उत्तराखंड छोटा राज्य है। भाजपा और कांग्रेस की सरकार ने राज्य की जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है और अब उत्तराखंड में भी आने वाले चुनाव होने है। अगर सत्ता में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो जनता के हितों की रक्षा करेगी। कुरैशी ने कहा आशा वर्कर्स द्वारा कोविंड 19 जैसी गम्भीर बीमारी में भी जनता का पूरा सहयोग कर रही है। सरकार द्वारा उनकी समस्त मागों को पूरा किया जाना चाहिए।
धरना देने वालों में आशा, मीरा, संजीता, सीमा, ममता शर्मा, सपना शर्मा, सावित्री, देवयानी, अंजू पांडे, ममता बिष्ट, शकुंतला तिवारी, सीमा रस्तोगी, चंपा कांडपाल, मधुबाला ,जानकी ,नीलम ,सुशीला ,रीना राय ,सीता ,हेमलता यादव ,रीना सिंह ,रेनू पाल शामिल थे।