उत्तराखंड: यहां भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत 4 धायल

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। राजधानी देहरादून के विकासनगर में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां बस के खाई में गिरने से करीब 12 लोगों की मौत की खबर है। फिलहाल, पुलिस और एसडीआएफ की टीम राहत-बचाव कार्यों के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर सख्ती, मान्यता प्रक्रिया में होगा बदलाव

चकराता तहसील से जुड़े भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही यूटिलिटी रविवार सुबह पीएमजीएसवाई के बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से करीब 300 मीटर आगे चलकर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में यूटिलिटी सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत की सूचना है। घटना की सूचना से राजस्व और थाना पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई। एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने बताया घटनास्थल के लिए चकराता और त्यूणी तहसील से राजस्व टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर बाघ का हमला, दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में दहशत

इससे पहले शनिवार देर रात राजधानी देहरादून में चकराता रोड पर पंडितवाडी के पास एक बेकाबू डंपर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई एवं एक अन्य घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।