उत्तराखंड: पत्नी के साथ बाजार जा रहे पति की करी प्रेमिका ने पिटाई।

हरिद्वार। पत्नी संग बाजार जा रहे पति को जब प्रेमिका ने देखा तो प्रेमी की खुलकर करदी पिटाई। प्रेमिका ने युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी साथ मैं पत्नी ने भी उसे बीच बाजार में धक्का देकर चली गई। पुलिस के पास इस मामले में कोई शिकायत नहीं पहुंची है।
पुलिस का कहना है कि युवती अगर शिकायत करती है तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सिडकुल थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले शादीशुदा युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक ने खुद को अविवाहित बताया हुआ था। बुधवार की शाम को युवक अपनी पत्नी के साथ बाजार में खरीददारी करने के लिए जा रहा था। इस दौरान उसकी प्रेमिका भी बाजार में खरीदारी करने के लिए आई थी। जहां दोनों आपस में टकरा गए। युवक को देखकर युवती की उसकी तरफ बढ़ी तो युवक अनजान बन गया। जिसके बाद प्रेमिका आक्रमक हो गई।