उत्तराखंड: कैबिनेट की बैठक में आशाओं और उपनलकर्मियों के लिए महत्वपुर्ण फैसला, जानिए

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में विधायक निधि को लेकर भी फैसला हुआ. विधायक निधि में प्रशासनिक मत को 2 फीसदी से घटा कर 1 फीसदी किया गया है. उपनल कर्मियों सैलेरी हर साल बढ़ेगी. कैबिनेट में अगले खरीफ सत्र पर भी मुहर लगा दी गई है.

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट बैठक में उपनल कर्मचारियों के मानदेय वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. जिसके तहत 10 साल अधिक सेवा देने वाले उपनल कर्मचारियों का मानेदय 3000 रुपये और 10 साल से कम सेवा देने वाले कर्मचारियों का मानदेय 2000 रुपये बढ़ाया जाएगा.

बता दें कि उपनल कर्मचारियों की मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर सरकार ने उपसमिति का गठन किया था. वहीं, उप समिति ने उपनल के जरिये कार्यरत संविदा कर्मियों को उनकी श्रेणी के अनुसार मानदेय वृद्धि की सिफारिश की थी. इसके तहत अकुशल श्रमिकों को न्यूनतम 15 हजार, अर्द्ध कुशल को न्यूनतम 19 हजार, कुशल को न्यूनतम 22 हजार और अधिकारी वर्ग को 40 हजार मानदेय देना प्रस्तावित किया गया था. जिसके बाद यह प्रस्ताव मंत्रिमंडल के समक्ष मंजूरी के लिए रखा गया है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर बाघ का हमला, दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में दहशत

ऐसे में कैबिनेट ने 10 साल से अधिक सेवा देने वाले उपनल कर्मचारियों का मानेदय 3000 रुपये और 10 साल से कम सेवा देने वाले कर्मचारियों का मानदेय 2000 रुपये बढ़ाने की मंजूरी दे दी है.
कैबिनेट के प्रमुख फैसले

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 4000 गांवों के कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव, हाईकोर्ट के फैसले के बाद सिविल पुलिस की तैनाती तेज

उपनल कर्मियों की बढ़ी सेलेरी, हर वर्ष लगातार बढ़ेगी सैलरी.
आशा वर्कर्स को हर महीने ₹6500 हजार दिया जाएगा. अभी उन्हें करीब 5000 रुपये दिए जाते हैं.
ग्राम प्रधानों का मानदेय ₹1500 से बढ़ाकर ₹3500 किया गया, सीएम ने की थी घोषणा.
सस्ता गल्ला विकर्ताओं का चुकाया जाएगा बकाया.
सीएम घोषणा के तहत सोमेश्वर अस्पताल का उच्चीकरण कर 100 बेड का बनाया जायेगा.
आंगनबाड़ी वर्करों की मांगों के प्रस्ताव पर सीएम लेंगे फैसला.
परिवहन के मामले स्थगित.
विधायक निधि में प्रशासनिक मत को 2 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी किया गया.
अगले खरीफ सत्र पर कैबिनेट ने लगाई मुहर. खरीफ सत्र में धान की खरीद नीति तय की गई है.
सरकारी स्कूलों में 10वीं, 12वीं और उच्च शिक्षा में 3 लाख टेबलेट देने का लक्ष्य. स्कूलों में 1.5 लाख छात्रों को और उच्च शिक्षा में 1 लाख छात्रों को किया जाएगा लाभान्वित.
न्यायिक अधिकारी व सहायक अधिकारियों का बढ़ाया गया मानदेय.
उत्तराखंड स्वाथ्य विभाग में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सेवानियमावली के प्रख्यापन को स्वीकृति.
दून मेडिकल में 35 अस्थायी पदों की स्वीकृति.
चमोली के जोशीमठ में तोक की जमीन का म्युटेशन आईटीबीपी को होगा.
वाहनों पर बढ़ाया गया परमिट टैक्स. कमर्शियल और प्राइवेट गाड़ियों में बढ़ाया जाएगा टैक्स. इससे सरकार की आय में वृद्धि होगी. बाहर से आने वाले वाहनों पर बढ़ेगा टैक्स.
खनन विभाग के ढांचे में किया गया बदलाव, महानिदेशक होगा IAS अधिकरी. निदेशक होंगे विभागीय अधिकारी और भी कई पदों पर बदलाव.
उद्योग विभाग में 1 डिस्ट्रिक्ट 2 प्रोडक्ट योजना स्वीकृत.