उत्तराखंड: यहां निजी स्कूल का शिक्षक गिरफ्तार, नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का लगा आरोप

ख़बर शेयर करें 👉

गोपेश्वर। चमोली जनपद के ज़िला मुख्यालय गोपेश्वर के एक निजी विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक को नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़, अश्लील बातचीत और गलत इरादे से छूने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया।

थाना गोपेश्वर के प्रभारी विनोद चौरसिया ने बताया कि सोमवार को एक व्यक्ति थाने पहुंचा और अपनी नाबालिग पुत्री के साथ विद्यालय में हो रही अशोभनीय घटनाओं की शिकायत की। शिकायत में आरोप लगाया गया कि विद्यालय में पढ़ाने वाला शिक्षक देवेंद्र चंद्रवाल उनकी बेटी के साथ अश्लील बातें करता है, गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में दर्दनाक हादसा: पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर महिला की मौत

तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर में पॉक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक शिखा टेग्रवाल को सौंपी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: दो नाबालिग बच्चियों को कमरे में बंद कर पीटा, वीडियो वायरल होने पर एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

मामले की गंभीरता को देखते हुए गोपेश्वर थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक शिखा टेग्रवाल को सौंपी गई है।

एसपी सर्वेश पंवार के निर्देश पर थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को ही आरोपी देवेंद्र चंद्रवाल को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  वनाग्नि से घिरी वादियाँ: द्वाराहाट के जंगलों में भड़की आग, वन विभाग की मुस्तैदी से टला बड़ा खतरा

पुलिस ने बताया कि पीड़िता और उसके परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। साथ ही, विद्यालय प्रशासन से भी पूछताछ की जाएगी कि क्या उन्हें आरोपी शिक्षक की हरकतों की जानकारी थी। इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों में रोष है।