उत्तराखंड: बीजेपी सांसद द्वारा तीर्थ पुरोहितों को गाली गलौच व अभद्रता के विरोध में धरने पर बैठे जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल

ख़बर शेयर करें 👉

अल्मोड़ा:- जागेश्वर धाम में तीर्थ पुरोहितों के साथ बीजेपी सांसद धर्मेन्द्र कश्यप द्वारा गाली गलौच मामले में अब राज्य में मामला गम्भीर होता जा रहा है। अब विरोध में जागेश्वर से कांग्रेस विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल अपने समर्थकों के साथ इस मामले को लेकर धरने में 24 घंटे के उपवास पर बैठ गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 4000 गांवों के कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव, हाईकोर्ट के फैसले के बाद सिविल पुलिस की तैनाती तेज

विधायक कुंजवाल ने कहा कि जागेश्वर धाम हमारा धार्मिक स्थल के साथ साथ धार्मिक आस्था का केन्द्र है। बीजेपी सांसद द्वारा तीर्थ पुरोहितों के साथ गाली गलोच व अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। उसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसका विरोध जागेश्वर धाम के अलावा पूरा उत्तराखंड करता है, और कानूनी कार्रवाई की मांग करता है । उन्होंने कहा बीजेपी सांसद को मंदिर में आकर पुरोहितों से माफी मांगनी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर बाघ का हमला, दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में दहशत

हुआ यूं कि कल बीजेपी के यूपी के सांसद जागेश्वर धाम आए हुए थे मंदिर परिसर में मौजूद तीर्थ पुरोहितों के साथ गाली गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया मैं तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर बीजेपी सांसद की फजीहत हो रही है।