उत्तराखंड: यहां दिन दहाड़े फायरिंग से मचा हड़कंप, बाइक सवार युवकों ने किसान को मारी गोली

रुड़की। यहां हरिद्वार जिले के रुड़की में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया, यहां दो बाइकों में सवार चार युवकों ने एक किसान पर गोलियां बरसा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश के बालावाली निवासी 40 वर्षीय ऋषि पाल पुत्र काले राम ट्रैक्टर से लक्सर के कुंडी गांव भगवानपुर में आया था। जहां रास्ते में दो बाइक सवार चार युवकों ने उसे रोक लिया और ताबड़तोड़ गोलियां मारकर उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंचे जिन्होंने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत किया है। फिलहाल प्रथम दृष्टया मृतक किसान की हत्या के पीछे पुरानी जमीनी रंजिश की बात सामने आ रही है हालांकि पुलिस का दावा है। कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।