उत्तराखंड: एक बार फिर मौसम बदलने के आसार, इस दिन से होगी बारिश और बर्फबारी

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक 19 जनवरी से उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की हल्की बारिश बर्फबारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 1232 नर्सिंग अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र, खुशियों से खिले चेहरे

वही 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी की अधिक संभावना है, 20 जनवरी और 21 जनवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश, बर्फवारी हो सकती है।मैदानी क्षेत्रों के कुछ इलाकों विशेषकर हरिद्वार व उधमसिंहनगर जिले में उथला से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।