उत्तराखंड- काम पर न आने वाले सफाई कर्मियों का तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के आदेश

देहरादून। विभिन्न नगर निकायों में जारी सफाई कर्मियों की हड़ताल पर शहरी विकास विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है
शहरी विकास विभाग ने सभी नगर निगम नगर पालिका व नगर पंचायतों को आदेश जारी कर दिए हैं कि काम पर ना आने वाले कर्मचारियों का तत्काल प्रभाव से वेतन रोक दिया जाए
निदेशक विनोद कुमार सुमन के आदेश के मुताबिक सफाई कर्मचारियों की मांगों पर तीन बार वार्ता हो चुकी है सभी मांगों पर कार्रवाई चल रही है इसके बाद भी हड़ताल बहिष्कार को समाप्त ना किया जाना उचित नहीं है
काम पर ना लौटने वाले नियमित संविदा मोहल्ला स्वच्छता समिति आउटसोर्स कर्मचारियों पर नो वर्क नो पे का नियम लागू करना जरूरी हो गया है नियमित व निकाय की व्यवस्था पर कार्यरत कर्मचारियों का वेतन जारी न किया जाए आउट सोर्स से तैनात कर्मचारियों की सेवा संबंधित एजेंसी के माध्यम से समाप्त कर दी जाए ताकि उनकी जगह नए सफाई कर्मचारियों को तैनात किया जा सके।