उत्तराखंड: यहां कार को बचाने के चक्कर में पलटी यात्रियों से भरी बस, शीशा तोड़कर निकाले यात्री

ख़बर शेयर करें 👉

ऋषिकेश। चीला चौकी क्षेत्र के भीमगोड़ा बैराज तिराहे के पास टनकपुर से ऋषिकेश आ रही रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। ऋषिकेश की ओर से आ रही कार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अब निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी, सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर और नई वेबसाइट

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को बैराज तिराहे के पास यात्रियों की बस हादसे का शिकार हो गई। बस में 35 यात्री सवार थे, जिनमें से 24 यात्री बुरी तरह जख्मी हो गई। पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर 24 यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को हरिद्वार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।