उत्तराखण्ड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज होने वाली वर्चुअल रैली हुई रद्द।।

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल रैलियां 4 फरवरी को होने वाली थीं, लेकिन उत्तराखंड में खराब मौसम के चलते यहां रैली रद्द कर दी गई।
बीजेपी के बयान के हवाले से गुरुवार देर रात यह खबर समाचार एजेंसी एएनआई ने दी। अब भाजपा यह भी कह रही है कि लोकसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैलियों के लिए मोदी की तारीखें जल्द मिल जाएंगी और राज्य में उनकी जनसभाओं व रैलियों का कार्यक्रम जल्द तय कर लिया जाएगा। हालांकि मौसम की मार को लेकर अभी पार्टी कोई अंदेशा नहीं जता रही है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक, वर्चुअल रैलियों के साथ पीएम मोदी जनसभाएं भी करने वाले हैं। उनकी जनसभा की तिथियां जल्द प्राप्त हो जाएंगी। पीएम आज अल्मोड़ा लोकसभा के अंतर्गत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिलों के मतदाताओं को संबोधित करने वाले थे।