उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा को अग्रिम आदेशों तक किया स्थगित
उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित प्रकृति)-2024
एतद्वारा सूचित किया जाता है कि मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल द्वारा रिट याचिका संख्या-704 (एस०/ बी०) ऑफ 2024 में हिमांशु तोमर बनाम उत्तराखण्ड राज्य एवं अन्य में पारित निर्णय दिनांक 14 नवम्बर, 2024 के अनुपालन में विज्ञापन संख्या- A-2/E-1/PCS/2023-24, दिनाँक 14 मार्च, 2024 के सापेक्ष दिनांक 16 नवम्बर, 2024 (शनिवार) से 19 नवम्बर, 2024 (मंगलवार) तक उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार एवं हल्द्वानी नगर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होने वाली उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित प्रकृति)-2024 को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है। उक्त परीक्षा की नवीन तिथि की सूचना शीघ्र ही आयोग की वेबसाईट एवं समाचार पत्रों के माध्यम से प्रसारित की जाएगी।