उत्तराखंड: भाजपा से निष्कासित हरक सिंह रावत ने ज्वाइन की कांग्रेस, हरदा ने कर दिया माफ

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल मचाने वाले पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी हो गई है।
भाजपा से निष्कासित हरक सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है हरक के साथ उनकी बहु अनुकृति गोसाई भी कांग्रेस में शामिल हो गई है। उन्हें लैंसडाउन से टिकट मिल सकता है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अनुकृति गुसाईं रावत को स्टार प्रचार से तौर पर इस्तेमाल करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 4000 गांवों के कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव, हाईकोर्ट के फैसले के बाद सिविल पुलिस की तैनाती तेज

इस दौरान चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने हरक सिंह रावत और उनकी बहू को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर बाघ का हमला, दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में दहशत

कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के बाद हरक सिंह रावत ने कहा कि वह पार्टी आलाकमान को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने मुझे पार्टी में शामिल करने का फैसला लिया उनके अनुसार में गिलहरी की तरह काम करूंगा बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए ।

कहा मैं बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुआ हूं कांग्रेस में 20 साल मैंने काम किया कहा कांग्रेस को सत्ता में लाने का मेरा लक्ष्य है प्रदेश में विकास करना मेरा लक्ष्य है मैं एक कार्यकर्ता के रूप में काम करूंगा मेरी किसी तरीके की कोई शर्त नहीं है उन्होंने कहा राजनीति में कोई माफीनामा नहीं होता।