उत्तराखंड: यहां 11वीं का छात्र तमंचा लेकर पहुंचा परीक्षा देने, सचल दल ने पकड़ा,…केस दर्ज

ख़बर शेयर करें 👉

हरिद्वार। लक्सर के एक सरकारी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब 11वीं कक्षा का एक छात्र समाजशास्त्र की परीक्षा देने तमंचा लेकर पहुंच गया। परीक्षा शुरू होने से पहले आंतरिक सचल दल ने तलाशी के दौरान उसके पास से देशी तमंचा बरामद कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और छात्र को लक्सर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 4000 गांवों के कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव, हाईकोर्ट के फैसले के बाद सिविल पुलिस की तैनाती तेज

यह घटना शनिवार की है, जब सरकारी स्कूल में कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं चल रही थीं। परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले आंतरिक सचल दल ने छात्रों की रूटीन जांच की। इसी दौरान 17 वर्षीय छात्र के बैग से एक देशी तमंचा बरामद हुआ। इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन और परीक्षा केंद्र में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  बागपत के विपुल जैन हुए डीपीआईएएफ 2025 इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित

स्कूल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छात्र को पुलिस को सौंप दिया। लक्सर कोतवाली के कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। चूंकि छात्र नाबालिग है, इसलिए कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। हालांकि, पुलिस यह जांच कर रही है कि छात्र के पास हथियार कहां से आया और इसका मकसद क्या था

यह भी पढ़ें 👉  27 मार्च का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों में चिंता का माहौल है। स्कूल प्रशासन ने भी छात्रों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की बात कही है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि छात्र हथियार लेकर स्कूल क्यों आया था और क्या इसके पीछे कोई अन्य कारण था