उत्तराखंड: टनकपुर– चंपावत हाईवे पर टूट कर आया पहाड़, बाल-बाल बचे राहगीर! देखें वीडियो

चम्पावत। टनकपुर से चंपावत को जाने वाले सड़क में अचानक पहाड़ी भरभरा गिरने लगी। सड़क से गुजर रहे वाहन और यात्रीयों ने भाग कर अपनी जान बचाई। यह पूरी घटना लोगों के कैमरे में कैद हो गई। गनीमत यह रही कि जान माल का नुकसान नहीं हुआ फिलहाल सड़क ब्लॉक हो गई है।
प्रदेश में इनदिनों बरसात होने के कारण जगह-जगह भूखलन की घटनाएं हो रही है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन की मदद से सड़क को खोलने का काम किया जा रहा है।