उत्तराखंड: यहां प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, तीन स्टोन क्रेशरों पर पड़ा छापा, लाखों का लगाया जुर्माना

ख़बर शेयर करें 👉

रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व और खनन की संयुक्त टीम ने बाजपुर क्षेत्र के तीन स्टोन क्रशरों पर छापा मारा। मानकों से अधिक उपखनिज मिलने पर तीन स्टोन क्रेशरों पर 65 लाख 51 हजार का जुर्माना डाला गया। इस दौरान अवैध खनन से भरे दो डंपर और आठ बैल गाड़ियों को पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग को मिले 84 नए MBBS डॉक्टर, दूरस्थ इलाकों में होगी तैनाती

डीएम के निर्देश पर एसडीएम आरसी तिवारी, खनन उपनिदेशक अमित गौरव ने राजस्व और खनन की संयुक्त टीम के साथ गांव किशनपुर और गांव गोबरा स्थित एलएससी के स्टोन क्रेशरों पर छापा मारा। इस पर खनन कारोबारियों में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही खनन में लगे वाहनों को लेकर चालक जंगल की तरफ भाग गए। एसडीएम आरसी तिवारी ने बताया कि गांव किशनपुर स्थित एलएससी क्रेशर पर मानक से अधिक उपखनिज मिलने पर 24 लाख 71 हजार रुपये और गोबरा स्थित एलएससी क्रेशर पर तीस लाख 23 हजार रुपये का जुर्माना, गांव गोबरा स्थित सिंह मिनरल स्टोन क्रेशर पर मानक से अधिक मात्रा में उपखनिज मिलने पर दस लाख 57 हजार रुपये का जुर्माना डाला गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बेहद चमत्कारी है माता का यह मंदिर, दिन में तीन बार बदलता है देवी का स्वरूप

क्रेशर परिसर में अवैध खनन से लदीं आठ बैलगाड़ियों को पकड़ लिया। चेकिंग के दौरान बन्नाखेड़ा क्षेत्र में अवैध खनन से भरे दो डंपर पकड़कर सीज कर दिए। एसडीएम ने कहा कि अवैध खनन किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। खनन कारोबारी नियमानुसार ही खनन कार्य करें। टीम में राजस्व निरीक्षक सुमिती पाल, धन सिंह, राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार आदि थे।