उत्तराखंड: बेटे की मौत का सदमा सह नहीं कर पाया तो पिता ने लगा ली फांसी, घर में मचा कोहराम

हरिद्वार : कोतवाली क्षेत्र के काशीपुरा इलाके में बेटे की मौत के सदमा सह नई पाया तो पिता ने चंद घंटों बाद ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे और पिता की मौत के बाद पूरे परिवार में हाहाकार मच गया और आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट गए।
बताया जा रहा है कि रंजीत का 15 साल का बेटा सक्षम काफी दिनों से बीमार चल रहा था। बीमारी के कारण आज सुबह उसकी मौत हो गई थी। मौत के कुछ ही समय बाद पिता रंजीत ने भी घर में फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन बताया जा रहा है कि रंजीत अपने पुत्र सक्षम से बहुत प्यार करता था। नगर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि रंजित किसी दुकान पर काम करता था और उसका बेटा सक्षम काफी समय से बीमार था। बेटे की मौत के बाद ही रंजीत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।