उत्तराखंड: यहां पर्यटकों की गुंडागर्दी, युवक पर किया हमला, जमकर मचा बवाल, दो गिरफ्तार

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार को सात से आठ पर्यटको ने मिलकर एक स्थानीय युवक पर गाड़ी को साइड ना देने पर चाकुओं और डंडो से वार कर दिया जिससे स्थानीय युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को मसूरी के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि पर्यटकों द्वारा कुकरी से युवक पर करीब 7 से 8 वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मसूरी लाइब्रेरी चौकी का घेराव कर दिया और जमकर हंगामा किया। गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपी पर्यटकों की गाडी और बुलेटबाइक भी तोड फोड कर डाली। स्थानीय लोगो ने नाराजगी जाहिर करते हुए ये भी कहा कि हमे ऐसे टूरिस्ट नही चाहिए जो शांत पहाड़ी वादियों में दंगे करे और जानलेवा हमला करे।
गुस्साए स्थानीय लोगों को संभालने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। लोगों का कहना है कि पर्यटकों की गाड़ी से लाठी-डंडे हथियार और शराब की पेटियां भरी पड़ी है ,ऐसे में यह सभी लोग मसूरी में माहौल खराब करने के लिए आ रहे हैं । मसूरी में पर्यटक सीजन चरम पर है।
यहां भारी सख्या में पर्यटक आ रहे है जिसमें कई असमाजिक तत्व भी आ रहे है । मसूरी में पुलिस की भारी कमी है, जिस कारण मसूरी में यातायात व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्थाओं को भी बनाने में काफी परेशानी आ रही है। इन सब दिक्कतों के चलते स्थानीय लोग भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है। स्थानीय लोगों ने वेबली गेट और गांधी चौक पर जमकर बवाल किया और सभी सात से आठ पर्यटकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
जिसके बाद पुलिस द्वारा 2 पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 5 से 6 लोग अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। वहीं घायल युवक का मसूरी के जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है, जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।