उत्तराखंड मौसम अपडेट : आज इन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

देहरादून। आज उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 1 मार्च को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और टिहरी जिलों के अनेको स्थानों पर कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
जबकि 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। इसके साथ ही पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।