उत्तराखंड : यहां होली खेलकर लौट रहे युवकों का वाहन खाई में गिरा, 4 की मौत, 10 घायल

ख़बर शेयर करें 👉

पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है। मिली जानकारी के अनुसार चाकीसैण तहसील के पैठाणी थाना क्षेत्र में होली के होलियारों का एक वाहन राहु मंदिर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन युवकों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में उपचार के दौरान मौत हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 4000 गांवों के कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव, हाईकोर्ट के फैसले के बाद सिविल पुलिस की तैनाती तेज

चौकी प्रभारी पाबौ सूरत शर्मा ने बताया दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 14 लोग सवार थे जिनमें से एक की मृत्यु मौके पर ही हो गई। जबकि तीन युवाओं की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में उपचार के दौरान हुई। उन्होंने बताया है कि बाकी 10 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। उन्होंने कहा बताया कि यह सभी युवा होली के होलीयार थे। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर सख्ती, मान्यता प्रक्रिया में होगा बदलाव

बताया गया है कि चमोली जनपद के पट्टी चांदपुर के बिसौणा गांव से होल्यारों की टीम होली खेलने पौड़ी के पैठाणी बाजार में पहुंची। यहां उन्होंने होली खेली। बताया गया कि घर वापसी के दौरान सायं करीब साढ़े तीन बजे उनका वाहन चुठाणी मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलने पर थाना पैठाणी की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों और पावौ चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। होली की त्यौहार से ठीक पहले हुई घटना की सूचना मिलने पर यहां गांव में मातम पसर गया है। मृतक व घायल सभी एक ही गांव के हैं। होली खेलने के लिए पैठाणी आए थे। पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के स्वजनों को दे दी गई है।