लालकुआं: फाइनल कॉल समाचार पत्र का 15वां स्थापना दिवस मनाया धूम-धाम से

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। नगर में स्थित जगदीश होटल में बुधवार को फाइनल कॉल समाचार पत्र का 15 वा स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक मोहन बिष्ट समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने फाइनल कॉल समाचार पत्र के 15 वर्ष पूर्ण होने पर फाइनल कॉल के संपादक अजय उप्रेती को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा फाइनल कॉल के संपादक अजय उप्रेती को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। वही अनेक पत्रकारों के द्वारा सम्मेलन में पहुंचे सभी जनप्रतिनिधियों का भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मोहन बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन चंद दुमका, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, लालकुआं नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, महामंडलेश्वर महालक्ष्मी मंदिर सोमेश्वर यति जी महाराज, सत्यबोधानंद जी महाराज, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चन्दोला, हेमवती नन्दन दुर्गापाल, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, श्रीमती गीता भट, कांग्रेस नेत्री बिना जोशी, तारा पांडे, ग्रामप्रधान सीमा पाठक, मीना रावत, सभासद रालक्ष्मी पण्डित, प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट, दैनिक जागरण के पत्रकार प्रकाश जोशी, भोलादत्त कफल्टिया, हरीश भट्ट, मनोज जोशी, सचिन गुप्ता, दीवान सिंह बिष्ट, राजेन्द्र भंडारी, संजीव मीणा, जफर अंसारी, गुड्डू भारती, सर्वेश गंगवार, रिंपी बिष्ट, गोपाल भट्ट तिलकधारी, शैलेंद्र कुमार सिंह, मुन्ना अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा, जगदीश गोस्वामी, दिनेश पांडे, भावनाथ पंडित, धीरज गुप्ता, योगेश दुमका, राहुल समेत अनेक पत्रकारों ने इस वार्षिक स्थापना दिवस पर भाग लिया। फाइनल कॉल के संपादक श्री अजय उप्रेती को 15 वर्ष पूर्ण होने पर सभी पत्रकार साथियों एवं जनप्रतिनिधियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।