लालकुआं: यहां दरोगा को अधिवक्ता से मारपीट करना पड़ा महंगा, SSP ने दरोगा को किया निलंबित

लालकुआं। बिन्दुखत्ता स्थित घोडांनाला में अधिवक्ता के साथ अभद्रता एवं मारपीट करने वाले आरोपी दरोगा मनोज चौधरी को एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने निलंबित कर दिया है।
वहीं दरोगा के निलंबन के बाद अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए मंगलवार को बार भवन जजी कोर्ट में एक बैठक आयोजित की। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है फिलहाल दरोगा को निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज द्वारा वकील से अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया था जहां वकील और पुलिस की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
जिसके बाद पूरे मामले में एसएसपी ने जांच के निर्देश दिए थे। और एसएसपी ने पूर्व में ही दरोगा मनोज चौधरी को चौकी से हटा दिया था। ऐसे में अब निलंबन की कार्रवाई की है।