लालकुआं : बिन्दुखत्ता के संतोष कोहली ने Dream11 में जीते एक करोड़ रुपए

लालकुआं। बिन्दुखत्ता के ग्राम इंदिरा नगर 2, निवासी युवक ने रातों-रात dream11 में एक करोड़ रुपए जीत कर करोड़ पति बनने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
दरसअल कल भारत वह इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले T20 मैच में बिन्दुखत्ता के इन्द्रानगर–2 निवासी संतोष उर्फ सोनू कोहली ने dream11 में अपनी टीम बनाई और वह टीम प्रथम आने के कारण पुरस्कार हेतु उन्हें 1 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। संतोष के एक करोड़ जीतने पर क्षेत्र के लोग संतोष को बधाईया देने उनके घर पहुँच रहे है। वही संतोष तथा उसके परिजनों में खुशी का माहौल है। बताते चलें कि संतोष ने अपनी टीम में हार्दिक पांड्या को कप्तान और मोईन अली को वॉइस उप कप्तान बनाया था । जिसमें हार्दिक ने उन्हें सर्वाधिक पॉइंट दिलवाये।