उत्तराखंड: यहां दर्दनाक हादसा, करंट लगने से मां-बेटी की मौत, परिवार में कोहराम

ख़बर शेयर करें 👉

चमोली। उत्तराखंड के चमोली से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ माँ-बेटी का घर पर ही छाछ निकालने वाली मशीन के पास से शव मिलने से हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि महिला व बच्ची की मौत इलेक्ट्रॉनिक मशीन से छाछ निकालते हुए करंट लगने से हुई होगी।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गोदी गिवाला गांव की विद्या देवी और उनकी बेटी अदित घर में मृत मिलीं। ग्राम प्रधान पूनम देवी और पूर्व प्रधान युद्धवीर सिंह नेगी ने बताया कि विद्या देवी सास और ससुर के साथ रहती थी जबकि उनका पति दिल्ली में नौकरी करता है। वह घर में ही दूध, छाछ बेचने का काम करती थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह गांव का एक व्यक्ति विद्या देवी के घर छाछ लेने पहुंचा तो वहां मां-बेटी मृत पड़ी थी और पास में छाछ निकालने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन चल रही थी। ग्रामीण ने आशंका जताई कि महिला की मौत मशीन से करंट लगने से हुई होगी।

ग्रामीण ने घटना की जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी। घटना के समय महिला की ससुर कुंवर सिंह व सास गांव से कुछ दूर गोशाला गए हुए थे। महिला व बच्ची घर में अकेले ही थी।
सूचना पर महिला के मायके सलना डांडा चंद्रनगर से उसकी मां शिवदेई और पिता शंकर सिंह रावत गांव पहुंचे। उन्होंने महिला व बच्ची की मौत का कारण करंट को ही माना और उनकी मौत के लिए किसी पर शक नहीं जताया और दोपहर बाद महिला व बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं मां-बेटी की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है, तो वहीं परिवार में भी कोहराम मचा है।