उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने निकाली 1097 पदों पर बम्पर भर्ती, युवा जल्द करें आवेदन…

देहरादून। उत्तराखंड में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। धामी सरकार एक के बाद एक भर्ती की विज्ञप्तियां जारी कर रही है। आज 12 अक्टूबर को लोक सेवा आयोग द्वारा 1097 पदों पर सीधी भर्ती जारी की गई है।
विज्ञप्ति की जानकारी के अनुसार ऑनलाइन विज्ञापन एवं आवेदन जारी किए जाने की तारीख 14 अक्टूबर है जबकि ऑनलाइन आवेदन किए जाने की अंतिम तारीख 3 नवंबर रखी गई है।
भर्ती से संबंधित रिक्तियों का विवरण अहर्ता और शर्तें इत्यादि आयोग की वेबसाइट psc.qk.gov.in पर दिनांक 14 अक्टूबर 2023 से उपलब्ध होने वाले विज्ञापन में उल्लेखित है अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व विज्ञापन का भली भांति अवलोकन करना सुनिश्चित करें।
