उत्तराखंड: यहां यात्रियों से भरी बस फसी बीच नदी में, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई यात्रियों की जान,….देखें वीडियो

ख़बर शेयर करें 👉

हरिद्वार। नेपाल के रुपेड़िया से हरिद्वार आ रही बस चिड़ियापुर चेकपोस्ट के पास अचानक बरसाती नदी में पानी ज्यादा आ जाने के कारण बीच नदी में फंस गई। बस में 53 लोग सवार थे, जो मुख्यतः नेपाल मूल के निवासी हैं। एसडीआरएफ ने सभी सवारियों को समय रहते सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। बस को निकालने की कार्रवाई चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अभी नहीं होंगे पंचायत चुनाव, सरकार ने नियुक्त किए प्रशासक, आदेश जारी

आज सिटी कण्ट्रोल रूम, हरिद्वार ने एसडीआएफ टीम को सूचित किया गया कि हरिद्वार में चिड़ियापुर चेक पोस्ट के पास एक बस नदी में फंस गयी है। जिसमे कई लोग सवार हैं। सूचना पर एसडीआएफ की रेस्क्यू टीम एडिशनल उप निरीक्षक परविंदर धसमाना के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ ने एक एक कर बस में सवार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया। बस में सवार 06 लोग अत्यंत भयभीत होने के कारण बस से बाहर निकलकर पुल के नीचे पिलरो पर चढ़े गये थे। एसडीआरएफ ने रोप के माध्यम से इन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया।