उत्तराखंड : यहां आर्मी जवान के साथ होटल के कमरे में थी महिला, पति ने रंगे हाथ पकड़ा, Video किया रिकॉर्ड

ख़बर शेयर करें 👉

रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की में बीसीएफ के सेवानिवृत असिस्टेंट कमांडेंट पति ने अपनी पत्नी को आर्मी जवान के साथ होटल के कमरे में पकड़ा. पति का आरोप है कि बीवी केे कई लोगों से अवैध संबंध हैं. पति का कहना है कि वह मुझे झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रही है. पति ने बीवी और उसके प्रेमी के वीडियो भी दिखाए हैं.

दरअसल, रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में बुधवार सुबह हाई-प्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला. बीएसएफ से सेवानिवृत असिस्टेंट कमांडेंट सुधीर अपने कुछ साथियों के साथ होटल पहुंचे. यहां सुधीर ने अपनी पत्नी को आर्मी में पदस्थ व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ा. पति को होटल में देखकर पत्नी हड़बड़ा गई और होटल में हंगामा मच गया. पति सुधीर और उसके साथियों ने महिला और आर्मी जवान की वीडियो भी रिकॉर्ड कर ली.
इसके बाद होटल में काफी समय तक हाई-प्रोफाइल हंगामा चला. पति ने पत्नी के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं, पत्नी सुधीर से उलझती रही. पकड़ा गया व्यक्ति और सुधीर के बीच जमकर गहमा-गहमी हुई.

पीड़ित पति सुधीर का कहना है पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध हैं. जब मैंने इसका विरोध किया, तो पत्नी ने मुझे झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रही थी. आज मैंने उसे रंग हाथ पकड़ लिया है. सुधीर ने यह भी बताया कि उसके पास पत्नी के कई सारे वीडियो हैं, जिनमें वह दूसरे मर्दों के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रही है.

सुधीर का कहना है कि उसकी साल 2017 में महिला से शादी हुई थी. इसके बाद विवाद ज्यादा बढ़ने के कारण वह अलग रहने लगा था. उसका तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है. इसके बाद पत्नी कई लोगों से नाजायज संबंध बनाती रही है. मानसिक तनाव और पत्नी झूठे के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी के कारण साल 2022 में नौकरी से रिजाइन दे दिया था.