उत्तराखंड: वन दरोगा भर्ती परीक्षा में शामिल मुन्ना भाई गिरफ्तार

हरिद्वार। उत्तराखंड में वन दरोगा भर्ती परीक्षा में एक मुन्नाभाई पकड़ा गया है। परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह उसका भाई परीक्षा देने पहुंच गया। प्रवेश पत्र की जांच के बाद मामला खुला तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार को हरिद्वार जनपद के 22 केंद्रों पर वन दारोगा भर्ती परीक्षा कराई गई। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सीतापुर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर अंकित सैनी निवासी ग्राम फरकपुर डाडा पट्टी पोस्ट हसदनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर परीक्षा देने पहुंचा। उसके पास रोल नंबर 1314831156 का प्रवेश पत्र मिला। इसका मिलान परीक्षा उपस्थिति पंजिका और केंद्र सूची से किया गया तो रोल नंबर अभ्यर्थी राहुल सैनी का निकला। केंद्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य दिनेश सिंह चौहान ने आयोग प्रतिनिधि को इसकी सूचना दी। आयोग के सदस्य ने मौखिक रूप से अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने के लिए आदेश दिए।
परीक्षा समाप्त होने के बाद आयोग प्रतिनिधि पंकज सुंदरियाल और व्यवस्थापक दिनेश सिंह चौहान ने गहन जांच पड़ताल की। इसमें सामने आया कि अंकित सैनी ने अपने भाई राहुल सैनी के स्थान पर उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती परीक्षा में शामिल हुआ है। सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
मामला सामने आते ही तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ज्वालापुर पुलिस को गहनता से जांच के निर्देश दिए गए हैं।