उत्तराखंड : यहां प्रेमी के मोहब्बत में कातिल बन गई बहन, अपने ही छोटे भाई को दी खौफनाक मौत की सजा

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पूरे मामले को जान कर पुलिस भी हैरान हो रही है। प्रेमी के मोहब्बत में बहन ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी। यही नहीं, सगे भाई की निर्मम हत्या करने के बाद भाई के शव को नवनिर्मित मकान में गड्ढा खोदकर दबा दिया।
पुलिस जांच में पुलिस को नाबालिग छोटे भाई का शव करीब एक महीने बाद मिला। संदिग्ध आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के बाद मर्डर का राज खुला। पुलिस ने मृतक की बड़ी नाबालिग बहन, प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, बहन ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर भाई की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की थी। इससे पहले पूरे परिवार को दूध में नींद की गोलियां दी गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। किशोरी से पूछताछ की जा रही है। एसपी क्राइम रेखा यादव ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि ढाढेकी का कुलवीर (17) पुत्र सेठपाल छह फरवरी से लापता था।

पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला कि परिवार की नाबालिग लड़की और गांव के राहुल पुत्र मदन सिंह के बीच प्रेम संबंध थे। जानकारी होने पर कुलवीर उनकी निगरानी कर रहा था। इससे उनका मिलना-जुलना बंद हो गया था। तब उन्होंने राहुल के दोस्त कृष्णा पुत्र जसवीर के साथ मिलकर कुलवीर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
राहुल ने प्रेमिका को नींद की गोलियां दी, जिन्हें घटना के दिन उसने रात को परिवार को दूध के साथ मिलाकर दिया। उनके गहरी नींद में सोने के बाद उन्होंने रस्सी से गला दबाकर घर में सो रहे कुलवीर की हत्या की और शव को राहुल के नवनिर्मित घेर में गड्ढा खोदकर जमीन में दफना दिया। बताया कि कुलवीर का शव तथा नींद की गोली के पैकेट बरामद हो गए हैं।
तीनों आरोपी गिरफ्तार हैं। राहुल व कृष्णा को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। किशोरी का मेडिकल कराने के बाद उसे जुवेनाइल बोर्ड में पेश किया जाएगा।