धूमधाम से मनाया गया फाइनल कॉल समाचार पत्र का 17 वां वार्षिकोत्सव

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र फाइनल कॉल का 17वां स्थापना दिवस यहां लालकुआं के जगदीश होटल में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विविध क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।

फाइनल कॉल समाचार पत्र का 17वां वार्षिकोत्सव लालकुआं के जगदीश होटल में आयोजित किया गया यहां वरिष्ठ भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी पर्वतीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व अपर सचिव लोकायुक्त उत्तराखंड जीवन चंद्र उप्रेती महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद जी, सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज आश्रम हल्द्वानी की प्रबंधक महात्मा प्रचारिका बाई, गौ भक्त भजन सम्राट गोपीनाथ दास, नजरिया खबर की संपादक श्रीमती गीता भट्ट, ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव सीमा पाठक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, हेमवती नंदन दुर्गापाल, पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह खनवाल, निवर्तमान अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, पूर्व विधायक नवीन दुम्का के प्रतिनिधि शैलेंद्र दुमका, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश संगठक राजेंद्र दुर्गापाल, भाजपा नेत्री तारा पांडे, महिला समाज सेविका श्रीमती मीना रावत, राजलक्ष्मी पंडित के अलावा प्रेस क्लब के अध्यक्ष बी सी भट्ट, राजेश नेगी, प्रकाश जोशी, दीप जोशी, ओमप्रकाश अग्निहोत्री, बसंत पांडे, अजय अनेजा, विनोद अग्रवाल, मजाहिर खान, अफसार खान, सचिन गुप्ता, मुन्ना अंसारी, देवेंद्र भंडारी, महेश बिष्ट, आयोजक मंडल के गोपाल भट्ट तिलकधारी, युवा भाजपा नेता बॉबी संबल, पूर्व सभासद दीपक बत्रा, संजय अरोड़ा, रोहन, छात्र संघ अध्यक्ष कार्तिक रजवार, शिवम शर्मा, कांग्रेस किसान नेता रमेश चंद्र तिवारी, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, वरिष्ठ ट्रांसपोर्टर सर्व दमन सिंह चौधरी, प्रेमनाथ पंडित, आर्यन शर्मा, वैभवी भट्ट, आयुष भट्ट, गौतम भट्ट, रिंपी बिष्ट समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों के बनेंगे प्रमाणपत्र, मिलेगा आरक्षण,..आदेश जारी

इस दौरान विविध क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों में मेरठ से आए डॉक्टर सोम प्रताप गहलोत, उधम सिंह नगर से आए हरिश्चंद्र कांडपाल, पूर्व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर आशुतोष पंत, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के डॉक्टर लव पांडे, उत्तराखंड की मेधावी छात्रा आयुषी भट्ट, प्रतिभावान छात्र अंकुर सैनी, ड्राइंग की मेधावी छात्रा अमरजीत कौर, आरटीआई कार्यकर्ता नानक चंद्र लोहिया, चकबंदी मंच उत्तराखंड के अध्यक्ष केवलानंद तिवारी युवा, ज्योतिष एवं आचार्य महेश चंद्र जोशी, इटावा उत्तर प्रदेश के सुल्तान सिंह को विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
इस दौरान पर्वतीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व अपर सचिव लोकायुक्त उत्तराखंड तथा पूर्व सांसद प्रत्याशी जीवनचंद उप्रेती द्वारा प्रतिभावान लोगों को सम्मान पत्र दिए गए तथा शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया। श्री उप्रेती ने कहा कि पर्वतीय महासभा सदैव प्रतिभावान लोगों को उचित मंच देने का प्रयास करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 IPS और 14 PPS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

इस अवसर पर फाइनल काल समाचार पत्र के संपादक अजय उप्रेती ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और फाइनल कॉल समाचार पत्र के 17 वर्षों की अनवरत यात्रा का भी विस्तार से वर्णन किया। इस दौरान लखनऊ से आए दयाल सागर जोशी ने मौजूदा समय में जनपक्षीय पत्रकारिता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला युवा कथावाचक बृजेश जोशी नारद मुनि दास ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम के अध्यक्षता नजरिया खबर की संपादक श्रीमती गीता भट्ट ने तथा संचालन आयुषी भट्ट ने किया। इस दौरान महात्मा सत्यबोधानंद जी महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज महात्मा प्रचारिका बाई आदि ने फाइनल कॉल समाचार पत्र के संपादक अजय उप्रेती को मंगल वस्त्र एवं रुद्राक्ष की माला पहनाकर सम्मानित किया गया।