लालकुआं के युवक की सिडकुल ड्यूटी जाने के दौरान सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

लालकुआं। पंतनगर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने लालकुआं के बाइक सवार युवक को बुरी तरह से रौंद दिया। मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा युवक को लहूलुहान अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
जानकारी के मुताबिक लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बंगाली कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र राय पुत्र राजनाथ सिंह रुद्रपुर सिडकुल में नौकरी करता था। रोज की तरह वह आज सुबह अपनी बाइक संख्या यूके 04 एए 5351 से ड्यूटी पर जा रहा था। तभी रुद्रपुर नैनीताल हाईवे पर पंतनगर थाना क्षेत्र के सब्जी अनुसंधान केंद्र के समीप पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक (नंबर यूपी 21 बीएन 7300) ने उसे रौंद दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी चालक ट्रक मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिवार को जोकि बिहार के छपरा में रहता है सूचना दे दी है। बताया जा रहा है मृतक युवक लालकुआ के बंगाली कालौनी में अकेला रहता था।